-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
— ओड़ीसा, आंध्रप्रदेश, उपजा, हरियाणा के एनयूजेआई से जुड़े नेता मौजूद
नई दिल्ली, हिंदी पखवाड़ा पर दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) ने बुधवार को “पत्रकार संगठनों की वर्तमान स्थिति” पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में डीजेए के अलावा एनयूजेआई व सहयोगी घटक संगठन एनयूजे (आई) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन और जर्नलिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन की भी भागीदारी रही। सात- जंतर मंतर रोड स्थित संगठन मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली से बाहर के पत्रकारों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआइबी एक्रीडेशन कमेटी के सदस्य व एनयूजेआई के वरिष्ठ नेता रास बिहारी, ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व एनयूजे (आई) के नेता मनोज मिश्र, उपजा उत्तरप्रदेश के नेता जी सी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार राकेश थपलीयाल, डीडी न्यूज के एंकर व वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा, पत्रकार मुकेश कुमार, अनुराग पुनेठा, प्रतिभा शुक्ला, दिल्ली पत्रकार संघ के वरिष्ठ अधिकारी संतोष सूर्यवंशी, अमलेश राजू, प्रियरंजन, वैभव कुमार, नासिर खान, सतपाल के साथ अधिवक्ता अनिल भारती, दिल्ली पर्यटन के अधिकारी रहे वीके जाटव, खारी बावली चांदनी चौक के समाजसेवी संजय गुप्ता आदि ने विचार रखे। वक्ताओं ने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डाला और एकजुट होकर लड़ाई तेज करने की बात कही। कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की