Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRएनसीपीसीआर ने ‘गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल एनजीओ को धन देने पर अमेज़न...

एनसीपीसीआर ने ‘गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल एनजीओ को धन देने पर अमेज़न इंडिया से मांगा स्पष्टीकरण 

 
नयी दिल्ली ।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अमेजन इंडिया को नोटिस जारीकर ‘गैरकानूनी कार्यों’ में शामिल रहने वाले एक गैर सरकारी संगठन को कथित रूप से धन देने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है । हालांकि मामले में अमेजन इंडिया की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है ।

एनसीपीसीआर ने नोटिस जारी कर कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के गैर सरकारी संगठन सोशल जस्टिस फोरम से आयोग को शिकायत मिली है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन में पंजीकृत ‘ऑल इंडिया मिशन’ गैरकानूनी क्रियाकलाप में शामिल है जो भारत में अवैध रूप से बच्चों का धर्मांतरण करवा रहा है। आयोग ने कहा, ‘शिकायत में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त संगठन के पूरे भारत में 100 से अधिक अनाथालय हैं । शिकायत के अनुसार संगठन की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि उनका लक्ष्य भारत में धर्मांतरण कराना है और यह भी दावा किया है कि वे लोग भारत में खास तौर से पूर्वोत्तर और झारखंड में बहुत से लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments