Sunday, March 30, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनSUNNY KAUSHAL BIRTHDAY: कैटरीना कैफ का आशिर्वाद लेते दिखे सनी, वायरल हो...

SUNNY KAUSHAL BIRTHDAY: कैटरीना कैफ का आशिर्वाद लेते दिखे सनी, वायरल हो रही तस्वीर

प्रियंका रॉय

सनी ने भाभी कैटरीना का लिया आशिर्वाद

जीते रहो खुश रहो’ बोली कैटरीना

विक्की कौशल बोले सर्वगुण सम्पन्न मेरा भाई

शिद्दत मूवी के फेमस कलाकार और विक्की कौशल के चहीते भाई सनी कौशल का आज 33 वां जन्मदिन है। इस मौंके पर सनी अपनी भाभी कैटरीना कैफ का आशिर्वाद लेते दिखे। कैटरीना और विक्की ने सनी को एक अलग अंदाज में बधाई दी है। कटरीना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुएं लिखा है ‘जीते रहों खुश रहों’ इससे पता चलता है कि देवर-भाभी की बॉंडिंग कितनी खास है। तो वही दूसरी तरफ विक्की ने अपनी इंस्ट्रा पोस्ट में लिखा है ‘सर्व गुण सम्पन्न।

इन तस्वीरों में कटरीना बेहद खुश रहने का आशिर्वाद देती नज़र आ रही है। बता दें कि सनी कौशल और कैटरीना के बीच काफी अच्छी बॉंन्डिग है,

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी दोनों की केमेस्ट्री पब्लिक्लिी तौर पर देखी जाती है. कैटरीना के बर्थडे पर सनी अपनी कथित गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ संग मालदीव वेकेशन पर गए थे. जहां उन्होंने खूब मस्ती की. इस दौरान कैटरीना और सनी की बॉन्डिंग भी देखने मिली थी. कैटरीना ने सनी और शारवरी संग भी पोज दिए थे. इन तस्वीरों को फैन बेहद पसंद कर रहे है। और सनी को ढेंर सारी बधाई दे रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments