प्रियंका रॉय
बाजारों मे फिर महंगा हुआ अमूल दूध
रातों-रात 2 रूपये का उछाल
दिल्ली में 62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा अब अमूल दूध
चल रहे फेस्टिव सीजन के बीच शनिवार को अमूल कंपनी ने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दे दिया है। जी हां आपको बता दे की अमूल कंपनी ने चुपके से रातो-रात अमूल दूध के दामों मे बढोतरी कर दी है। जिससे आम नागरिक का बजट बिगड़ सकता है। दरअसल, अमूल ने बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दूध की नई किमतें आज से लागू हो गई है। इससे पहले अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इतने कम दिनों के अंतराल में अगर इसी तरह से दूध के दाम बढते रहे तो आम नागरिक क्या खाएगा और क्या बचाएगा। नए रेट के अनुसार अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था। अमूल ने बहुत ही चुपके और चालाकी से अमूल दूध के दाम बढाएं है इसका पता लोगो को तब चला जब वह सुबह अपने नजदीकी दुकानों पर दूध खरीदने गए। दूधवाले ने सामान्य दर से 2 रुपये ज्यादा की मांग की ।
इन राज्यो मे अब इतनें रूपये किलो मिलेगा दूध
यह सुनकर आम आदमी तो हैरान ही हो गया। यूपी मे जहा पहले 61 रूपये किलो दूध मिलता था अब 63 रूपये किलोग्राम हो गया है। टोंड दूध, जो अभी तक 51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, उसकी किमत 53 रुपये हो गई है। इसके साथ ही 45 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला डबल टोंड मिल्क अब 47 प्रति लीटर की दर से मिलेगा । एक तो साग-सब्जियों की महंगाई ने आम आदमी की कमर ऐसो ही तोड़ रखी है और अब इतना बड़ा झटका कैसे सह पाएगी आम नागरिक।