प्रियंका रॉय
बारिश मे ली 4 मासूमो की जान
तीन मंजिला इमारत ढहने से बच्ची सहित 3 की मौत
रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव निकाले
दिल्ली में लगातार हो रही झमाझम बारिश अब लोंगो की जान पर बन आई है। इस बारिश ने ना जाने कितने लोगो की जिंदगिया तबाह कर दी है। आपको बता दे कि इस बारिश ने पिछले कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बारिश के कारण कही बड़ो तो कही बच्चों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही है। दरसअल पुरानी दिल्ली के फराश खाना में तीन मंजिला जर्जर इमारत गिर गई जिसमें तीन लोंगो की मौत हो गई। जबकि आठ घायल हो गए हैं। इतना ही नही गुरुग्राम में छह बच्चे गहरे पानी के कारण डूब गए। मरने वाले बच्चों की उम्र 9 साल से 13 साल के बीच बताई जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश और बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। जर्जर इमारत के गिरने से चार साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव निकाले हैं। मृतकों की पहचान चार साल की खुशी, 75 साल के सुलेमान और 70 साल की शगुफ्ता के तौर पर हुई है।
वही अधिकारियों के मुताबिक लगातार हो रही इस बारिश से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। इतना ही नहीं बारिश के कारण कई राज्यो में इस तरह की घटनाएं हो रही है।