Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeअपराधFriendship, Rape and Cheating :  लालच में मारी गई 4 हाईप्रोफ़ाइल...

Friendship, Rape and Cheating :  लालच में मारी गई 4 हाईप्रोफ़ाइल महिलाएं, इज्जत भी गंवाई और धन भी 

सी.एस. राजपूत  
जब आदमी ज्यादा अक्लमंद बनता है तो उसे ऐसा धोखा मिलता है जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मामला सामने आया है। एक युवक ने कई महिलाओं से फर्जी फेसबुक ID बनाकर फ्रेंडशिप की। महिलाएं भी थोड़ी जी जानपहचान पर उसके झांसे में आ गईं।  इस युवक ने इनसे रेप किया है या फिर इनकी सहमति से संबंध बनाये  यह तो नेपथ्य है पर 4 महिलाओं ने इस युवक पर रेप कर वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपए ठग के आरोप लगाए हैं। 

ऐसे में प्रश्न उठता है कि ये महिलाएं सोशल मीडिया पर दोस्ती होने पर इस युवक के कमरे भी क्यों चली गईं। थोड़ी सी जान पहचान में इस युवक को करोड़ों रुपये भी दे दिए। अब जब कोई रास्ता न मिला तो अपना रोना रो रही हैं। यह भी अपने आप में प्रश्न है कि आख़िरकार इन तीनों को इस युवक की करतूत का एकसाथ पता चला कैसे ?

आइये जानते हैं कि आखिकार मामला है क्या ?

दरअसल इन महिलाओं ने आगरा के यूथ हॉस्टल में मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है । आरोप है कि युवक ने दो महिलाओं को अच्छे बिजनेस का झांसा देकर रुपए ठगे तो दो को कमरे बुलाकर रेप कर उनका वीडियो बना लिया। महिलाओं ने बताया कि आरोपी उन लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी कर चुका है। आरोपी का नाम मोहित है। वह फिरोजाबाद का रहने वाला है।

 

दिल्ली की रहने वाली पहली महिला ने बताया, ”मेरे फेसबुक ID पर एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। पहले मैंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया। मगर, बाद में उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसी बीच उसने चैट शुरू कर दी। अपना परिचय देते हुए युवक ने खुद को गूगल कंपनी का HR और अपने पिता को लुधियाना पुलिस में ASP बताया। बहन को दिल्ली के किसी थाने में SHO बताया। खुद का उसने अच्छे-खासे परिवार के रूप में अपना परिचय दिया।”

महिला ने बताया, ”युवक ने यह भी बताया कि उसका तलाक हो चुका है। इमोशनली ब्लैकमेल कर उसने मुझसे कई बार रुपए लिए। कभी उसने अपने बच्चे के इलाज के लिए, तो पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर मुझसे रुपए लिए। उसने कुल 15 लाख रुपए और जेवर मुझसे ले लिए।” मतलब यह महिला इस युवक पर इतना विश्वास करने लगी कि अपने जेवर बेचकर भी इसको पैसे दे दिए। महिला का कहा, ”जब मैंने जेवर और रुपए वापस मांगे, तो वह मेरी चैट मेरे पति को शेयर करने की धमकी देने लगा। आखिर में सितंबर, 2021 को मैंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।”

एक महिला बोली- अकेले में बुलाकर किया रेप

दूसरी पीड़िता आगरा के कमलानगर की रहने वाली है। उसने बताया, ”अक्टूबर, 2016 में इसी युवक ने मुझे भी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। पहले मैंने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की। बाद में कई रिश्तेदारों के म्यूचुअल फ्रेंड में शो होने पर मैंने उसे एक्सेप्ट कर लिया।”

महिला ने बताया, ”मुझे भी दिल्ली वाली महिला की तरह उस युवक ने अपना परिचय दिया। उसने मुझसे अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे मांगे, तो मैंने उसे फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने मेरे रिश्तेदारों से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। फिर उसने अपनी मां और बहन से मेरी बात कराई।”

महिला ने कहा, ”उसने धीरे-धीरे मुझे अपने विश्वास में ले लिया। साथ ही उसके परिवार वालों ने मुझे अपने यहां के कार्यक्रमों में बुलाना शुरू कर दिया। युवक की दूसरी शादी के लिए उसकी मां और बहन ने मुझसे जेवर चढ़ाने के नाम पर जेवर ले लिए।”

उसने बताया, ”जब मैंने अपने जेवर वापस मांगे, तो वह भगवान टॉकीज के पास जवाहर नगर कॉलोनी में एक रूम पर ले गया। वहां उसने मुझसे रेप किया। साथ ही वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाने लगा। हर महीने ब्लैकमेल कर मुझसे 20 हजार रुपए लेता रहा। वह अब तक 600 ग्राम गोल्ड और 15 लाख नगद मुझसे ले चुका है।”

एक महिला ने कहा- ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया रेप

आगरा की तीसरी पीड़ित महिला जो ठगी का शिकार हुई है। आगरा की ही तीसरी महिला ने बताया, ”मैं खुद एक अच्छे परिवार से हूं। एक IT कंपनी में काम करती हूं। 2018 में राहुल वीर अरोड़ा नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने खुद को एक फेमस राइटर बताया था।”

महिला ने बताया, ”युवक ने पहले मुझसे 2 लाख रुपए अपने पिता को देने के नाम पर मांगे। चूंकि उसने इमोशनली ब्लैकमेल किया, इसलिए मैंने रुपए दे दिए। ये रुपए लेने के कुछ समय बाद बिजनेस का लालच देकर उसने मुझे अपने पास बुलाया। उसकी बताई जगह पर पहुंचने पर युवक ने मेरे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे बेहोश कर दिया। फिर उसने मेरे साथ रेप किया।”

महिला ने कहा, ”जब मुझे इसका पता चला, मैंने विरोध किया। इस पर उसने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वह लगातार मुझे ब्लैकमेल करता रहा। इसकी वजह से मैंने अपने पति का पैसा और अपना गोल्ड उसे देती रही। इस तरीके ब्लैकमेल कर वह मुझसे अब तक 65 लाख रुपए ले चुका है। मार्च 2021 में मैंने उसके खिलाफ शिकायत की, तो पुलिस ने समझौता करा दिया।”

एक महिला ने कमलानगर थाने में की शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई

आगरा की चौथी महिला ने बताया, ”जुलाई, 2019 में युवक से फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी। इसके बाद इमोशनली ब्लैकमेल कर उसने 1 लाख रुपए ले लिए थे। बाद में मुझसे गोल्ड भी लिया। हम दोनों के बीच इसी तरह से लेन-देन होता रहा। इस तरीके से उसने मेरे साथ लाखों की ठगी की। जब मैंने अपने रुपए और गोल्ड वापस मांगे, तो वह मुझे एक रूम पर ले गया। मगर, मैंने चालाकी से अपने आप को बचा लिया। फिर वहां से निकल कर आ गई। मैंने थाना कमला नगर में 14 अक्टूबर, 2022 को शिकायत भी की थी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments