Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeअपराधGurugram : बीमार महिला से क्लीनिक के अंदर हैवानियत, डॉक्टर समेत दो...

Gurugram : बीमार महिला से क्लीनिक के अंदर हैवानियत, डॉक्टर समेत दो लोगों ने किया गैंगरेप

सोहना में डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने गई महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने डॉक्टर समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

गुरुग्राम के सोहना में डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने गई महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने डॉक्टर समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सोहना सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ सदर सोहना थाना क्षेत्र में रहती है। मंगलवार को सिर में दर्द होने पर वह गांव में खुले निजी क्लीनिक पर दवा लेने के लिए रात आठ बजे गई थी। दवा लेने के बाद वह घर आ गई, लेकिन उसको आराम नहीं हुआ। ऐसे में दोबारा रात में 12 बजे क्लीनिक पर गई। उस वक्त गांव का एक युवक और डॉक्टर क्लीनिक में मौजूद थे।

महिला ने आरोप लगाया कि तभी डॉक्टर और गांव के उस युवक ने क्लीनिक में उसे बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। कुछ देर बाद परिजन भी क्लीनिक पर पहुंचे। उनको देखकर आरोपी फरार हो गए।


एक दूसरे मामले में, मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन एक युवती से दोस्ती कर मुलाकात के दौरान उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस से जीरो एफआईआर मिलने के बाद बुधवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती एक ऐप के जरिए एक युवक से हुई थी। दो अगस्त को आरोपी उसे दिल्ली से बादशाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में एक जगह पर लेकर गया। वहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments