Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeसमाजLife Style : ग्लैमर की जिंदगी छोड़ जोगन बन गईं दिग्गज एक्ट्रेस,...

Life Style : ग्लैमर की जिंदगी छोड़ जोगन बन गईं दिग्गज एक्ट्रेस, मांग रहीं भिक्षा

Life Style : टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों से मांग रही हैं भिक्षा

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । जब सन्यासी के भेष में लोग लग्जरी जिंदगी जी रहे हैं तो समाज में ऐसे भी लोग भी हैं जो ग्लैमर की जिंदगी छोड़कर सन्यासी बन रहे हैं। जी हां छोटो पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने अचानक चकाचैंध भरी दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की राह चुन ली है। एक्ट्रेस ने 27 साल से शोबिज़ इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में पूरी तरह से संन्यासी जीवन को अपना लिया है। नुपुर पिछले तीन दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय थी।

उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है। एक्ट्रेस आज अपने संन्यासी जीवन को जीने के लिए भिक्षा मांगकर अपना जीवन बिता रही हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भिक्षाटन मांगती नजर आ रही हैं।

भिक्षा मांग रहीं नुपुर अलंकार

एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सड़क पर लोगों से भिक्षा मांगती दिख रही हैं। इस वीडियो में वो बता रहीं हैं कि एक संन्यासी के लिए भिक्षा का क्या महत्व है। वह बताती हैं कि आज उन्होंने 11 लोगों से भिक्षा मांगी है। अब तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिली है।

एक्ट्रेस बताती हैं एक्ट्रेस अपने वीडियो में कहती हैं कि संन्यास में भिक्षाटन का मतलब भीख मांगना होता है। इसे आमतौर पर लोग मांगते हैं। दिन की पहली बिना चीनी की चाय उन्हें एक संन्यासी ने ही दी है। आप देख सकते हैं कि उनके हाथ में एक कटोरा है और उसमें कुछ रुपये मिले हैं। इसी के साथ खाने की चीजें भी नुपुर को मिली हैं। नुपुर को मंदिर से पेड़ा, वेज फ्राइड राइस भिक्षा में मिले हैं।

इन सीरियल्स में काम चुकीं हैं एक्ट्रेस

बता दें एक्ट्रेस नुपुर अलंकार कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। नुपुर ‘शक्तिमान’,’दीया और बाती हम’,एवं ‘घर की लक्ष्मी बेटीयां ‘जैसे कई टेलीविज़न शोज के लिए फेमस हैं। इसके साथ ही वह ‘राजा जी’ ,’सांवरिया’ और ‘सोनाली केबल’जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। नूपुर ने सिंटा (CINTAA) में एक समर्पित सदस्य के रूप में काम किया और कई स्वास्थ्य वर्कशॉप का आयोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने कई कलाकारों की समस्याओं का निवारण किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार की अनुमति के साथ एक्ट्रेस ने फरवरी में संन्यास लिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments