Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयMission Bhugtan Bharat Yatra Satyagrah : जप तप उन्नाव जिले के कार्यर्ताओं...

Mission Bhugtan Bharat Yatra Satyagrah : जप तप उन्नाव जिले के कार्यर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

(BUDS ACT 2019) व उत्तर प्रदेश के में  जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने और जनपद में लाखों निवासियों को ठगने वाली कंपनीज सोसाइटीज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने व पीड़ितों का धन वापस दिलाने की मांग की 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के उन्नाव के कार्यकर्ताओं ने मिशन भुगतान भारत यात्रा सत्याग्रह के तहत अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून(BUDS ACT 2019) व उत्तर प्रदेश के( वित्तीय अधिष्ठानो ) में  जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने और जनपद में लाखों निवासियों को ठगने वाली कंपनीज सोसाइटीज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने व पीड़ितों का धन वापस दिलाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उनके संज्ञान में लाना है कि विषयांकित कानूनों की अनु पालना सुनिश्चित करवाने और जन साधारण को जागरूक करने के लिए गत 25 अगस्त 2022 से दिनांक 15 नवंबर 2022 तक लगातार सत्याग्रह चल रहा है सत्याग्रह यात्रा की। इस कड़ी में आज मिशन भुगतान भारत यात्रा उन्नाव आई है/ इस पत्र के माध्यम से हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि :
1 अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 उत्तर प्रदेश के जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम भुगतान अधिकारी की पद नाम पटटिका अपने जिला कार्यालय पर लगवाएं ताकि जनपद के लाखों ठगी पीड़ित भुगतान के अपने अपने दावे सक्षम अधिकारी  को प्रस्तुत कर अपनी जमा राशि को 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सकें।
2, साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड श्री राम रियल स्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस लिमिटेड पिनकॉन ग्रुप पैशन ग्रुप आप कंपनी धेनु ग्रुप ग्रीन इंडिया लिमिटेड धेनु एग्रो समृद्ध जीवन सहारा इंडिया पीएसीएल इंडिया के बी सी एल कर्मभूमि शाइन सिटी बाइक बोट साईं प्रसाद कैमुना आदर्श जे के वी ट्रिनिटी किसान एग्रो टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड वीनस जैसी ठग कंपनीज व सोसायटी के खिलाफ Buds Act 2019 व U P P i D Act 2016 के अंतर्गत धोखाधड़ी एवं ठगी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाकर समस्त ठगों को जेल भिजवाए ताकि उन्नाव जैसा पावन पवित्र जनपद ठग मुक्त हो सके।

3, ठग कंपनीज व सोसाइटीज प्रलोभन व झांसे मे आकर जनपद निवासी अपनी मेहनत की कमाई को डूबने से बच सकें इसके लिए जनपद के सरकारी कार्यालयों में Buds Act व upp id act के बैनर व होर्डिंग लगवाएं ताकि जनता ठगो से सावधान रहें और संबंधित विभाग व अधिकारी पीड़ितों व जनता की शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई कर सकें।
4, जनपद  के समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दें कि वह ठगों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों पर अभिलंब अभियोग पंजीकृत करें Buds Act 2019 के अंतर्गत नामित विशेष न्यायालय वरिष्ठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल कर पीड़ितों को न्याय दिलाएं।  इस कार्यकम में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (जप् तप) संगठन  के प्रदेश संयोजक  रमेश सिंह, जिला संयोजक सुनील कुमार कोषाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा, शिव प्रकाश् प्रजापति, संतोष पाल, विनोद कुमार,ब्रजेश कुमार भटनागर,पुष्पेंद्र पाल् अनिल् कुमार कुशवाहा  एवम् उन्नाव  जिले से आये हुए समस्त जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments