आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज किरतपुर, मौजमपुर रोड ताहरपुर में कराई गई रंगोली प्रतियोगिता
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
बिजनौर/किरतपुर। आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज किरतपुर, मौजमपुर रोड ताहरपुर में कराई गई रंगोली प्रतियोगिता, में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें पांच,पांच प्रतिभागियों की सात टोलियां बनाई गई, सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर रंगोलियां तैयार की, जिसको देखकर सभी शिक्षक शिक्षिका दंग रह गए, जब सभी अध्यापकों की अंक तालिका मिलाई गई तो निर्णय करना मुश्किल हो गया कि कौन प्रथम और कौन द्वितीय , तृतीय स्थान पर है। तब प्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि तीन टोलियां को प्रथम स्थान पर रखा जाए।
प्रबंधक धर्मेंद्र राजपूत ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रंगोली समृद्धि, मंगल कामना का संकेत है, रंगोली महाराष्ट्र के प्रमुख कला है, यह रंगोली त्योहार, व्रत पूजा, उत्सव, विवाह पर सूखे प्राकृतिक रंगों से बनाई जाती है, विज्ञान और विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों ने भी माना है कि रंगोली मानसिक एवं आत्मिक तौर पर शांति प्रदान करती है।चार रंगों के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव होते हैं, आप रंगों के संपर्क में आते ही इनसे उत्सर्जित ऊर्जा आप पर प्रभाव डालती है जिससे मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का इलाज होता है। और प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए।