Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यBCCI के नए अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली ने दी बधाई

BCCI के नए अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली ने दी बधाई

प्रियंका रॉय

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है। आपको बता दें वर्ष 1983 में भारत विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। वही इसके साथ ही पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की अब इस पद से छुट्टी हो गई है। और अब उनकी कमान रोजर बिन्नी ने संभाल ली है। यह अहंम फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया। अब से AGM की वार्षिक बैठक में रोजर बिन्नी ही बैठा करेंगे। रोजर बिन्नी 67 साल के है। इस मौके पर सौरभ गांगुली ने भी उन्हें बधाई दी है।

और उन्होंने कहा , ‘मैं रोजर बिन्नी को हार्दिक बधाई देता हूं। जो नया ग्रुप सिलेक्ट हुआ है, वह चीज़ों को आगे बढ़ाने का काम करेगा. बीसीसीआई अच्छे हाथो मे है। आपको बता दें जब से यह खबर चल रही थी कि अब सौरव गांगुली की बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से छुट्टी होने वाली है उसके बाद सही रोजर बिन्नी का नाम चर्चा में आ गया था। उनके नाम का ऐलान होना महज एक औपचारिकता ही था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ेंगे और CAB अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments