Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeस्वास्थ्यFirozabad news : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में गर्भवतियों की हुईं नि:शुल्क...

Firozabad news : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में गर्भवतियों की हुईं नि:शुल्क जांच

जनपद के सभी एफआरयू पर हुई गर्भवतियों की जांच

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो    

फिरोजाबाद । प्रत्येक माह की 24 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में जनपद के सभी पांचों फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई।
सीएमओ डॉ डीके प्रेमी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक (पीएमएसएमसी) पर उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की प्रसव पूर्व एफआरयू में जांच की जाती है। यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ही विस्तारित रूप है।


योजना के नोडल ऑफिसर/ एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवतियों को परामर्श देकर प्रसव पूर्व जांचें निशुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिलाओं को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जाती

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता प्रदीप यादव ने बताया इस अवसर पर एफआरयू में गर्भवती को दूसरी और तीसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस डॉक्टरों की देखरेख में निशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया जिला महिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में 191 से ज्यादा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गईं।


प्रीति (25) तथा मिथिलेश (28) जनपद फिरोजाबाद निवासी का कहना है कि अस्पताल में हमारी जांच हुई और डॉक्टर ने हमें दवाई देकर कहा है कि संतुलित और पूर्ण आहार लें जिससे प्रसव के समय कोई परेशानी ना आए।
इन केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया गया।

  • जिला संयुक्त चिकित्सालय, शिकोहाबाद
  • जिला महिला चिकित्सालय, फिरोजाबाद
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टूंडला
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments