203 बच्चे पंजीकृत, 96 बच्चों का दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी किया गया-डीडीओ
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
फिरोजाबाद। टूंडला ब्लॉक परिसर में शनिवार को दिव्यांगजन बच्चों उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनकर ने महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन कर किया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी पात्र लोगों से सरकार की योजना का लाभ लेने की अपील की।
जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बहुउद्देशीय कैंपों के अंतर्गत सभी पात्र दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र तथा हेल्थ चेक अप काउंटर पर पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शिविर में 203 बच्चे पंजीकृत हुए और 96 बच्चों का परीक्षण के बाद दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी किया गया।
टूंडला नगर विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा कि सभी पात्र लोग सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर समाज को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सहायता के लिए जनपद में इसी प्रकार की कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 102 बच्चों का पंजीकरण किया गया, आधार कार्ड के लिए 30 बच्चे पंजीकृत हुए। उन्होंने बताया कि 24 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर द्वारा किया गया, 6 बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए, आय प्रमाण पत्र 6, मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए 9 का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर दो महिलाओं की गोद भराई की गई तथा पौष्टिकता पूर्ण आहार सामग्री की टोकरी दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश चौधरी सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।