Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeअपराधGreater Noida : भाजपा नेता नरेंद्र भाटी का भाई कैलाश भाटी भूमि...

Greater Noida : भाजपा नेता नरेंद्र भाटी का भाई कैलाश भाटी भूमि घोटाले में गिरफ्तार

 दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

किसी जमाने में गौतमबुद्धनगर जिले में सबसे बड़े नेता रहे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी के छोटे भाई कैलाश भाटी को उत्तर प्रदेश एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने तुस्याना भूमि घोटाले में यह गिरफ्तारी की है। उसके साथ उसके दो गुर्गे कमल तथा दीपक भी दबोचे गये हैं।

  तुस्याना का यह भूमि घोटाला 150 करोड़ से भी बड़ा बताया जा रहा है। उप्र पुलिस के अंतरंग सूत्रों का दावा है कि इस मामले में गौतमबुद्धनगर जिले के कई और बड़े चेहरे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

बता दें कि नरेन्द्र भाटी उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद खास थे। समाजवादी पार्टी के टिकट पर नरेंद्र भाटी दो बार विधायक बने। एक बार वह दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे। मुलायम सिंह की कृपा से वह विधान परिषद सदस्य भी रहे। वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सपा के प्रमुख चेहरे रहे हैं। एक समय था, जब गौतमबुद्ध नगर जिले में समाजवादी पार्टी का मतलब नरेन्द्र भाटी था। पूरी पार्टी उनके इशारे पर चलती थी। इन दिनों नरेंद्र भाटी भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हैं। कैलाश भाटी इन्हीं नरेन्द्र भाटी का छोटा भाई है। अपने बड़े भाई की कृपा से ही कैलाश भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद पर नौकरी पाई थी। इस पद पर रहते हुए कैलाश ने अनेक ‘खेल’ किए थे। इन दिनों वह यूपीसीडा कानपुर में तैनात है।

जानकार सूत्रों का दावा है कि कैलाश भाटी का किया हुआ केवल तुस्याना भूमि घोटाला ही नहीं है, बल्कि वह अन्य घोटालों में भी लिप्त रहा है।

क्या है तुस्याना भूमि घोटाला, विस्तार से जानिए

आरोप है कि तुस्याना गांव में फर्जी तरीके से भूमि के पट्टे आवंटित किए गए थे। जब भूमि घोटाला हुआ था तो कैलाश भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बतौर वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात था। जांच के दौरान भूमि घोटाले में उसकी अहम भूमिका का खुलासा हुआ था। इसमें पाया गया था कि जिन्हें लाभ मिलना था, वे तो वंचित रह गए, लेकिन संपन्न लोगों ने गड़बड़ी कर पट्टा हासिल कर लिया।

जांच में यह भी सामने आया था कि पट्टा आवंटन में पात्रता के सभी नियम तार-तार हो गए थे। कुल मिलाकर पात्र लोगों को कुछ नहीं मिला और गलत तरीके से लोगों को पट्टे का आवंटन कर दिया गया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों के साथ बाहर के लोगों ने मिलीभगत कर पट्टा ले लिया। इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की भी भूमिका थी, क्योंकि बड़ी मिलीभगत के बगैर इतना बड़ा घोटाला संभव ही नहीं था।

गहन छानबीन कर रही है एसआईटी

जांच में यह भी सामने आया था कि कुछ पट्टेधारकों ने पट्टे की जमीन का मुआवजा उठाने के साथ-साथ छह प्रतिशत का प्लाट भी ले लिया था। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी चूना लगा दिया था। फर्जीवाड़े में कई पूर्व प्रधानों की भूमिका सामने आई है। एक अन्य गांव के प्रधान की भी भूमिका सामने आई थी। शासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments