प्रियंका रॉय
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओ को एक खास तोहफा दिया है। दरसअल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल शुरू हुई है। इसी के तहत केजरीवाल सरकार ने महिला मोहल्ला क्लिनिक की शुरूआत की है। महिला मोहल्ला क्लिनिक में स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। वही केजरीवाल ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लोंगों को दी। उन्होंने अपने ट्वीट मे विखा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ, जाँच, दवाइयाँ व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे। आपको बता दे कि इस क्लिनिक में डॉक्टर्स समेत सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। व दवाइयां और 239 Test+ महिलाओं से जुड़े सभी टेस्ट फ्री होंगे। केजरीवाल सरकार ने कहा कि फर्स्ट फेस में 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आज यानी 2 नवम्बर को महिला मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुंचे।