Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRफीस के नियमों का उल्लंघन करने पर DPS स्कूल की मान्यता रद्द,स्कूल...

फीस के नियमों का उल्लंघन करने पर DPS स्कूल की मान्यता रद्द,स्कूल प्रशासन में हड़कंप

प्रियंका रॉय

दिल्ली के रोहिणी स्थित DPS स्कूल की और उससे जुड़े टिचर्स की मुश्किलें अब बढ गई है। दरसअल रोहिणी के डीपीएस द्वारा फीस बढाने के लिए नियमों का उल्लघन करने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। डायरेक्ट ऑफ एजुकेशन ने स्कूल को नोटिस जारी कर लिखा है कि स्कूल के अधिकारी फीस बढाने के लिए नियमों का उल्लघंन कर रहें थे, जिसके कारण मान्यता रद्द की गई है। और ये मान्यता तब तक रद्द रहेगी जब तक स्कूल प्रशासन को शिक्षा विभाग से मंजूरी नहीं मिलती है। DPS स्कूल जिस स्थान पर बना है वो DDA की जमींन पर बना है और जमीन देते समय ये शर्त रखी गई थी कि बिना अनुमति के फीस नहीं बढाई जायेगी। पर स्कूल प्रशासन नें मनमानी करते हुए फीस बढा दी इसलिये मान्यता रद्द की गई है। वही डायरेक्ट ऑफ एजुकेशन के इस फैसले से स्कूल में हड़कंप मच गया है। हालांकि स्टूडेंट्स पर तो इसका कोई असर नहीं दिखा लेकिन कई टीचरों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। लेकिन स्कूल को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र का प्रवेश लेने से मना किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments