राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में छाए घने कोहरे के कारण ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला जारी है। कई ट्रेनें रद्द हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ठिठुरती ठंड में लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है।
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
नई दिल्ली । उत्तर भारत और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में छाए घने कोहरे के कारण ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला जारी है। कई ट्रेनें रद्द हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ठिठुरती ठंड में लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है। इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर एकत्रित हई।
जारी हे ठंड का कहर
राजधानी दिल्ली में ठंड से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बढ़ती ठंड के कारण अस्पताल में सर्दी, खासी और निमोनिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। एक तरफ लोगों को बर्फीली हवाओं को झेलना पड़ रहा है वहीं कोहरे के कारण कम हुई दृष्यता की परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है।