Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi Traffic Advisory : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी, आज...

Delhi Traffic Advisory : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी, आज यहां प्रभावित रहेगा यातायात

दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश  हो गया है, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ताकि लोगों को शनिवार को जाम का समस्या का सामना न करना पड़े

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । दिल्ली में शनिवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश हो गया है, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को प्रभावित मार्गों और किए गए डायवर्सन के बारे में आगाह किया गया है। एडवाइजरी के अनुसार, यात्रा दक्षिण दिल्ली में बदरपुर सीमा से शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शहर में प्रवेश कर गई है। 

इन इलाकों में यातायात रहेगा प्रभावित

भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रहलाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ लाल बत्ती, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, कैप्टन गौर मार्ग, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग आईपी फ्लाईओवर, मथुरा रोड/भैरों रोड टी की ओर निकलेगी।

इसके साथ ही सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक से भी यात्रा निकलेगी। इस कारण इन सभी इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों ने इस रास्ते से न निकलने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments