NEW DELHI: इलेक्शन खत्म होते ही भलस्वा गांव में कैसे लगी इतनी भयंकर आग, 25 झोपड़ियां जलकर खाक
प्रियंका रॉय
दिल्ली के भलस्वा गांव में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।जिसकी चपेट मे आने से 2 दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। आपको बता दें ये वही भलस्वा गांव है जहा इलेक्शन से पूर्व सभी पार्टिया कूड़े के मुद्दो को लेकर आपस में लड़ भीड़ रही थी। सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात जब सभी लोग अपनी- अपनी झोपड़ियों में आराम से सो रहे थे। तभी आचनक से आग लगने की आवाजें आने लगीं। जिसके बाद झुग्गियों में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से कुल 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।
गनिमत रहीें की किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई। लोग समय रहते झोपड़ियों से बाहर निकल गए। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी। रात करीब एक बजे से लगी आग पर सुबह चार बजे के करीब फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मुश्काशकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। बता दे ये पहली बार नहीं है जब भलस्वा साइड पर आग लगी हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं यहां होती रहती है।