Parliament Winter Session : इस सत्र में कांग्रेस (Congress) ने बॉर्डर, इकोनॉमी और संस्थानों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की बात कही है।
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र अगले हफ्ते शुरू होने वाला है। इस सत्र में कांग्रेस (Congress) ने बॉर्डर, इकोनॉमी और संस्थानों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की बात कही है। कांग्रेस संसदीय रणनीति कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण पर अपनी राय में अधिक सुधार करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने सरकार से संसद में इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने के लिए कहने का फैसला किया है।
इस बैठक की अध्यक्षत कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही थीं। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और पी चिदंबरम सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।