प्रियंका रॉय
महिला आयोग की अध्ययक्ष स्वाती मालीवाल की मुश्किले बढ़ गई है। DWC में अनियमितताओं के मामलें में कोर्ट नें स्वाती मालीवाल पर आरोप तय कर दिये है। इस मामले में स्वाति मालीवाल के अलावा तीन अन्य और आरोपी हैं, जिनके नाम आयोग की पूर्व सदस्य प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक हैं। कोर्ट ने इन चारों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के सेक्शन13 (1)डी, 13 (1)(2), 13 (2) और आपराधिक साजिश की धारा 120 बी के तहत आरोप तय किये है। स्पेशल जज डीजी विनय सिंह की बेंच ने गुरुवार को कहा कि स्वाति मालीवाल, प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त साक्ष्य हैं।
इन सभी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। और अवैध तरीके से DWC में आप कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है। वही कोर्ट ने कहा है कि विभिन्न तारीखों पर आयोजित DCW की बैठकों के कार्य का अवलोकन करने से साफ है कि चारों अभियुक्तों ने हस्ताक्षर किए थे। मालीवाल के अलावा तीनों अभियुक्तों में से किसी ने भी अवैध नियुक्तियों पर कभी आपत्ति नहीं की और न ही असहमति का नोट दिया। सभी ने सर्व सहसहमति से ये फैसला लिया गया है। ये सभी दंड के पात्र है और इनके खिलाफ सख्च कारवाई की जायेगी।