Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमेयर चुनाव पर क्या बोले मनोज तिवारी...आम आदमी पार्टी बैनर वाली पार्टी...

मेयर चुनाव पर क्या बोले मनोज तिवारी…आम आदमी पार्टी बैनर वाली पार्टी है

प्रियंका रॉय

दिल्ली एमसीडी चुनाव अब सम्पन्न हो गये है। जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। 250 सीटों पर ये चुनाव किये गए थे जिसमें आम आदमी पार्टी मे 134 सीटे जीतकर अपनी सत्ता कायम की। इसके साथ ही दोनों पार्टियों मे मेयर चुनाव को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना-अपना मेयर बनाने का दावा कर रहे हैं। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इंतजार कीजिए। वहीं इस पर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी कहा कि दिल्ली में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनेगा। इस दौरान बीजेपी सांसद ने खुलासा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के जीते हुए पार्षद उन्हें फोन कर रहे हैं कि यहां तो गड़बड़ है और वो हमसे मिलना चाहते है।

मेयर के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया कि दिल्ली का मेयर कौन होगा तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह नहीं सकते । कुछ भी हो सकता है। बीजेपी के 104 पार्षदों के साथ, सांसद भी वोट करेंगे, एल्डरमैन भी वोट करेंगे। बाद में आंकड़ा बदल सकता है. इसलिए मेयर चुनाव में कुछ भी हो सकता है। मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्हें बैनर वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि वो बैनर वाली पार्टी है और उसी तरह टंगी रहेगी, जमीन पर हम ही हैं। जिसके बाद भी हम ऐसा समझते है कि हमें अपने भविष्य के बारे में फिक्र है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments