Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Crime : पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने लूटी एसयूवी कार,...

Delhi Crime : पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने लूटी एसयूवी कार, देश की राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश

देश की राजधानी में एक ओर एलजी और सीएम आपस में लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने अपना आतंक मंचा रखा है। बलात्कार छीना झपटी के मामले तो आये दिन आ ही रहे हैं लूट खसोट के मामलों में भी वृद्धि हो रही है। स्थिति यह है कि सबसे पॉश और सुरक्षित इलाकों में शुमार दिल्ली कैंट में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक लग्जरी कार लूट ली। 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
नई दिल्ली।  दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावनी इलाके में पिस्तौल का डर दिखा तीन लोगों ने 35 वर्षीय एक शख्स से उसकी एसयूवी कथित तौर पर लूट ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 5.19 बजे दिल्ली छावनी थाने को झरेड़ा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से कार लूट की सूचना मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी शिकायतकर्ता राहुल ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और पिस्तौल का डर दिखा उनसे उनकी सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लूट ली। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली छावनी थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 397 (डकैती, लूटपाट के साथ जान को नुकसान पहुंचाने या गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में, ड्राइवर अपनी सफेद फॉर्च्यूनर कार को उस स्थान के पास पार्क करता है, जहां तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए थे। एसयूवी के मालिक राहुल जब गाड़ी से बाहर आते हैं तो एक शख्स अपनी जेब से पिस्तौल निकालता है और उन्हें धमकाता है। दो अन्य बंदूकधारी आरोपी भी वहां आए और कार लेकर तीनों मौके से फरार हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments