Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Dry Days : 26 जनवरी को अब रेस्तरां और बार में...

Delhi Dry Days : 26 जनवरी को अब रेस्तरां और बार में भी नहीं परोसी जाएगी शराब

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । दिल्ली में अब 26 जनवरी पर बार और रेस्तरां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी। इस बार पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को इसार आदेश जारी कर दिया।

इसके साथ ही महाशिवरात्रि, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे घोषित किया है, इस दिन भी शराब दुकान बंद रहेंगी।


कई दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

सरकार के आबकारी विभाग की ओर से एक जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राइ डे की सूची जारी की है। इसमें सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, पांच फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, आठ मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राइ डे घोषित किया है।

हर तीन महीने प जारी होती है ड्राइ डे की लिस्ट

इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली में सरकार हर तीन महीने पर ड्राइ डे की सूची जारी करती है। वर्तमान में करीब 21 ड्राइ डे पूरे साल में पड़ते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments