Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeअपराधDelhi Airport : 18 करोड़ की कोकेन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची...

Delhi Airport : 18 करोड़ की कोकेन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची इथोपिया की महिला, सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर एक महिला के पास से 1200 ग्राम कोकेन बरामद हुआ है। कस्टम विभाग के अधिकारी का दावा है कि बरामद कोकेन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 करोड़ रुपये कीमत है।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर एक महिला के पास से 1200 ग्राम कोकेन बरामद हुआ है। कस्टम विभाग के अधिकारी का दावा है कि बरामद कोकेन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 करोड़ रुपये कीमत है। आरोपित महिला मूल रूप से नाइजीरिया की रहने वाली है।

आरोपित महिला इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से उड़ान संख्या ईटी 866 से नई दिल्ली पहुंची थी। यहां उतरने के बाद जब इसके सामान की जांच की गई तो उसमें से 1200 ग्राम कोकेन बरामद हुआ।


कस्टम अधिकारी आरोपित महिला से पूछताछ कर यह पता करने में जुटे हैं कि क्या तस्करी के इस मामले में और भी कोई लोग शामिल है या नहीं। यह भी पता किया जा रहा है कि यह खेप किसके लिए लाई गई थी।


विगत वर्ष कोकेन बरामदगी के मामले
4 अक्टूबर- लाइबेरियाई नागरिक के पास से 599 ग्राम कोकेन बरामद
29 जून- लाइबेरिया के नागरिक से 947 ग्राम कोकेन बरामद
21 जून- इथियोपाई नागरिक से 1955 ग्राम कोकेन बरामद
7 जून- मलावी के नागरिक से 607 ग्राम कोकेन बरामद
27 मई – युगांडा के नागरिक से 1849 ग्राम कोकेन बरामद
6 अप्रैल- लाइबेरिया के नागरिक से 5983 ग्राम कोकेन बरामद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments