संत रविदास जयंती के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मार्गों को डायवर्ट करने का फैसला यातायात पुलिस ने किया।
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
नई दिल्ली । संत रविदास जयंती के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मार्गों को डाइवर्ट करने का फैसला यातायात पुलिस ने किया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट शहर के मुख्य रास्तों को डाइवर्ट करने की सूचना दी है।
इस वजह से जारी की गई एडवाइजरी
संत रविदास जयंती के चलते शहर में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा लाल किले से करोल बाग तक निकाली जाएगी। इसी के चलते करोल बाघ से लाल किले की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
कौन-कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित
नेताजी सुभाष मार्ग (चट्टा रेल चौक)
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
चर्च मिशन रोड
खारी बावली रोड
कुतुब रोड
पहाड़ी धीरज रोड
पूर्वी पार्क रोड
आर्य समाज रोड
देशबंधु गुप्ता रोड
रानी झांसी रोड
डायवर्जन प्वाइंट्स
टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग
ईदगाह रोड
छत्ता रेल चौक
टी प्वाइंट रोहतक रोड (मुख्य रानी झांसी रोड)
फतेहपुरी टी-प्वाइंट (श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग/चर्च मिशन रोड)
झंडेवालान चौक
देशबंधु गुप्ता रोड लाहौरी गेट चौक
कालका दास चौक
लाहौरी गेट चौक
बारा टूटी चौक
सदर थाना रोड
अग्रवाल चौक