Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराध60 रुपए के लिए युवक से की मारपीट

60 रुपए के लिए युवक से की मारपीट

दिल्ली दर्पण ब्यूरो,

राजधानी दिल्ली के वसंत विहार से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां महज 60 रुपए के लिए आरोपी ने एक युवक की बैट से पिटाई कर दी। और पिटाई भी एसी जिससे पीड़ित युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना 1 फरवरी वसंत विहार की MCD parking की है।

जानकारी के अनुसार आरोपी विक्रमजीत ने प्रिया कॉम्प्लेक्स के पीछे MCD parking में अपनी कार पार्क की और रात के 9 बजे के करीब अपनी कार वापस लेने आया। जिसके बाद वहां काम कर रहे युवक ने ने उससे पार्किंग चार्ज के तौर पर 60 रुपए मांगे। पैसे देने की जगह आरोपी उनसे झगड़ने लगा और साथ ही धमकी भी देने लगा।

जिसके बाद पीड़ित मनेज वहा पहुंचा और उससे पैसे चुकाने की विनती की लेकिन आरोपी ने उसे पीटना शुरु कर दिया और नशे की हालत में क्रिकेट बैट निकाल कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments