Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRशकूरपुर में गिरी तीन मंजिला इमारत

शकूरपुर में गिरी तीन मंजिला इमारत

इमारत में कार्य के चलते हुआ हादसा

3 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

NDRF द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में आज 3 मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ये एक चर्च की इमारत थी जिसमें मरम्मत का कार्य चल रहा था, लेकिन मरम्मत कार्य के चलते अचानक ही पूरी इमारत भरभरा कर ढह गई।

बताया जा रहा है कि बिल्डर द्वारा चर्च की बिल्डिंग को तोड़ कर फिर से बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से बिल्डिंग में तोड़फोड़ का काम चल रहा था, जिसके चलते ये हादसा हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल की गाड़ियां और NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची और मलबे में फसे लोगों को बाहर निकाला कर अस्पताल में भरती करवाया।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर कर अपने कब्जे में ले लिया। दमकलकर्मी मलबा को हटाकर जांच में जुटे हैं कि कोई मलबे में दबा तो नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments