Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यPadyatra of Prajapati Samaj : जंतर-मंतर जा रही बैल गाड़ी और ट्रैक्टर...

Padyatra of Prajapati Samaj : जंतर-मंतर जा रही बैल गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली को UP गेट पर पुलिस ने रोका, भड़के लोग


प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग विभिन्न मांगों को लेकर मेरठ से पैदल चलकर दिल्ली के जंतर मंतर जा रहे थे। यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस ने बैल गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जाने से रोक दिया। इससे समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया।

गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में समाज के सैकड़ों लोग विभिन्न मांगों को लेकर मेरठ से पैदल चलकर दिल्ली के जंतर मंतर जा रहे थे। यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस ने बैल गाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली से जाने से रोक दिया। इससे समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया। प्रजापति समाज के लोगों ने यूपी गेट पर नारेबाजी कर जाम लगा दिया।

सूचना पर डीसीपी ट्रांस हिंडन एसीपी इंदिरापुरम एडीसीपी ट्रैफिक पीएसी और कई थानों के बल के साथ मौके पर पहुंचे। समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की गई। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी को रोककर गाड़ियों से वह दिल्ली पुलिस की बसों से लोगों को जंतर मंतर भेजा गया। उसके बाद यातायात सामान्य हुआ।

ये हैं मांगे

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने बताया कि कुमार और प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराना व समाज की लड़कियों को शोषण में हत्या के मामले में न्याय दिलाना इसके अलावा समाज के लोगों की जनगणना कराने के मुद्दे पर प्रजापति समाज के लोगों ने पदयात्रा जंतर-मंतर तक शुरू किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments