Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाDelhi : 30 को जी डी गोयनका स्कूल पर Protest करेंगे 200...

Delhi : 30 को जी डी गोयनका स्कूल पर Protest करेंगे 200 अभिभावक

दिल्ली रोहिणी सेक्टर 22 में जी डी गोयनका स्कूल में 15 दिनों से हॉटेस्ट कर रहे अभिभावकों ने आंदोलन का ऐलान किया है ।इसी कड़ी में रविवार 30 अप्रैल को लगभग 200 अभिभावक जी डी गोयनका स्कूल पर करेंगे।

रोहिणी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सेक्टर 22 में फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने गुस्सा व्यक्त किया है।अभिभावक एसोसिएशन ने एकजुट होकर स्कूल प्रबंधन की मांग को नाजायज बताते हुए चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि नए आदेश पर रोक नहीं लगाई तो स्कूल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

स्कूल के चेयरमैन को संबोधित इस ज्ञापन में अभिभावकों ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए की गई शुल्क वृद्धि का खुलकर विरोध किया है। इस ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा गया है कि कुल शुल्क में 14 फीसदी की वृद्धि अत्यधिक वित्तीय बोझ डाल रही है। उनका कहना है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पहले से ही बहुत अधिक शिक्षण शुल्क है। अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल अतिरिक्त रूप से कई मदों पर शुल्क लगा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments