नई दिल्ली । आबकारी घोटाले मामले (Delhi Excise Policy) में आज रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने मंत्रिमंडल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जाएंगे। इनके अलावा आम आदमी पार्टी (आप, AAP) के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक और निगम पार्षद भी पार्टी सुप्रीमो के साथ यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) मुख्यालय जाने वालों में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों ने कहा है कि केजरीवल के साथ जाने के लिए कार्यकर्ताओं से नहीं कहा गया है, मगर माना जा रहा है दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में केजरीवाल के साथ सीबीआई मुख्यालय जाने की कोशिश कर सकते हैं।आप रविवार को केजरीवाल को सीबीआई के समन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।
मुख्यालय के पास होगा बड़ा प्रदर्शन
सूत्रों के अनुसार लोधी रोड पर सीबीआई मुख्यालय के पास आज बड़ा प्रदर्शन होगा। बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को तलब किया है।
बापू की समाधि जा सकते हैं मुख्यमंत्री
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। इसी समय को देखते हुए केजरीवाल सिविल लाइन्स स्थित अपने आवास से निकलेंगे, रास्ते में वह बापू की समाधि राजघाट भी जा सकते हैं।
केंद्रीय एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी, इस आरोप का आप ने जोरदार खंडन किया था। बाद में नीति को रद कर दिया गया था।