शिक्षा मंत्री आतिशी ने अभिभावकों से मेगा पीटीएम में हिस्सा लेने और शिक्षा और स्कूलों के सुधार के लिए सुझाव देने का किया आग्रह
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी अभिभावकों से मेगा पीटीएम में हिस्सा लेने और अपने बच्चों की शिक्षा और स्कूलों के सुधार के लिए सुझाव देने का आग्रह किया है।
उधर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि पीटीएम रविवार को आयोजित इसलिए की गई है ताकि बच्चों के माता-पिता दोनों इसका हिस्सा बन सके। उन्होंने ये भी कहा कि हम सिर्फ बच्चों के किताबी ज्ञान पर ध्यान पर ही नहीं बल्कि बच्चे के संपूर्ण विकास पर ध्यान दे रहे हैं।
दरअसल रविवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने रविवार को एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक मेगा अभिभावक-शिक्षक पीटीएम आयोजित किया गया। ये पहली बार है कि दिल्ली सरकार के स्कूल, शिक्षा निदेशालय के दायरे में और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) संचालित स्कूल एक साथ मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन कर रहे हैं।