पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे सत्यपाल मलिक के पक्ष में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी आ गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बाकायदा दिल्ली प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलवामा आतंकी हमले का सच बताने पर सत्यपाल मलिक के केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की सराहना की है। किसान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार में सच बोलने वाले को सजा मिल रही है। किसान नेताओं ने कहा कि सत्यपाल मलिक के पक्ष और पुलवाला हमले में पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चुप्पी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए मामले के खुलासे को लेकर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
दरअसल जम्म्मू कश्मीर के पूर्व राज्य पाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि सीआरपीएफ के जवानों को ले जाने के लिए 5 एयरक्राफ्ट मांगे गए थे पर गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया। सत्यपाल मलिक के यह भी कहना है कि उन्होंने पीएम मोदी से पुलवामा आतंकी हमले में अपनी खामियां बताने पर उन्हें चुप करा दिया गया।