Delhi Weather Forecast दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी लू की स्थिति बनी रही। कुछ इलाकों में तो दिन का तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया। बुधवार को हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
नई दिल्ली । दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी लू की स्थिति बनी रही। कुछ इलाकों में तो दिन का तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की वर्षा से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
दिन भर खिली रही तेज धूप के बीच सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है। रिज, पूसा, नजफगढ़ और पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री से 42.4 डिग्री सेल्सियस के बीच गर्म हवा यानी लू की स्थिति का अनुभव हुआ।
कब माना जाता हू लू चलना?
मालूम हो कि लू की स्थिति तब मानी होती है, जब किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों के संदर्भ में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। मतलब, सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक।
हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान की भविष्यवाणी की थी। इस अवधि के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्म हवा के दिन सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।
पिछले साल दूसरा सबसे गर्म रहा था अप्रैल
2022 में, दिल्ली ने 1951 के बाद से 40.2 डिग्री सेल्सियस के मासिक औसत अधिकतम तापमान के साथ अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया था। पिछले साल अप्रैल में दिल्ली ने लू के नौ दिन देखे थे, जिसमें चार दिन पहले 10 दिनों में शामिल थे और जो 2010 के बाद से इस महीने में अधिकतम थे।
दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता
उधर दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सोमवार को ”मध्यम” से ”खराब” श्रेणी में ही बनी रही। सीपीसीबी द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 206, फरीदाबाद का 137, गाजियाबाद का 226, ग्रेटर नोएडा का 242, गुरुग्राम का 265 और नोएडा का 218 दर्ज किया गया। सफर इंडिया का अनुमान है कि हाल फिलहाल इसमें अधिक बदलाव नहीं होगा।