दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं होने का नाम ले रही हैं। अब जब मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे तो उनकी याचिका खारिज कर दी गई।
अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे हुए आरोप काफी गंभीर हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला कथित शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई के केस में सुनाया है। दरअसल, आप नेता मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी फर्जी शराब घोटाले में आप नेताओं को फंसा रही है। हाल ही में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य बिगड़ने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी के नाम लेकर कहा था कि यह तानाशाह तो सबको खत्म का रडेगा कर देगा बस यही रहेगा।