कम्पनी ने देहरादून और हिसार में अपने प्रोजेक्ट का प्रपत्र दिया लोगों को, खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (जावेरी), श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी के प्रधान नरेश ऐरन, अग्रवंश परिवार की संस्थापिका अनीता मुकीम, महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, मुनीश बंसल ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
अतिथियों की ओर से मिले सुझाव और मार्गदर्शन को सहेजने की बात की संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अमित सिंघल ने
केएलके सोल्यूशंस इंडिया प्रा लि परिवार की ओर से सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप दिए गए प्रसाद के डिब्बे
रोहिणी। रियल एस्टेट सेक्टर में विश्वसनीयता का प्रतीक बनकर विशेष पहचान बना चुके केएलके सोल्यूशंस इंडिया प्रा.लि. के रोहिणी सेक्टर 22 में नवनिर्मित बहुमंजिला भवन कार्यालय का लोकार्पण समारोह हुआ। इस समारोह में एक से बढ़कर एक हस्ती जुटी।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अमित सिंघल एवं अजय सिंघल ने परिवार के साथ विद्वानों के मंत्रोचारण एवं हवन यज्ञ तथा पूजा अर्चना कर अपने नवनिर्मित भवन कार्यालय में प्रवेश किया। कार्यालय में प्रवेश के बाद संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अमित सिंघल एवं अजय सिंघल ने परिवार के साथ आमंत्रित मेहमानों की अगवानी शुरू की। सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के नेताओं तथा गणमान्य लोगों ने डॉ. अमित सिंघल को बुके भेंट कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए नवनिर्मित कार्यालय के भवन में आने पर बधाई दी।
इस अवसर पर दिल्ली की प्रमुख संस्थाओं में श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम, अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल सेक्टर 22, श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा ट्रस्ट, अग्रवंश, हिसार परिवार एवं वैश्य आभा पत्रिका परिवार मौजूद थे। उन्होंने डॉ. अमित सिंघल एवं उनकी पत्नी का अभिनन्दन दिया।
इस अवसर पर केएलके सोल्यूशंस इंडिया प्रा लि के डायरेक्टर अमित सिंघल ने सभी अतिथिओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरा आमंत्रण स्वीकार कर मुझे अनुग्रहित कर दिया। उन्होंने कहा अब मुझे पूरी उम्मीद हो गई है कि केएलके सोल्यूशंस इंडिया प्रा लि अकेला नहीं बल्कि विशाल परिवार है। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी सफलता का आकलन बेहतर रूप से कर सकते हैं। उन्होंने अतिथियों की ओर से मिले सुझाव और मार्गदर्शन को सहेजने की बात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उन्हें सभी अतिथियों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
डॉ. अमित सिंघल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें दोपहर के भोज के लिए आमंत्रित किया एवं आने वाले समस्त अतिथियों ने स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। गणमान्य लोगों में खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, श्री अग्रसेन इंटरनेशल हॉस्पिटल रोहिणी के प्रधान नरेश ऐरन, अग्रवंश परिवार की संथापिका अनीता मुकीम, महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, मुनीश बंसल आदि उपस्थित रहे। केएलके सोल्यूशंस इंडिया प्रा.लि. परिवार की ओर से आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद के डिब्बे भेंट स्वरूप दिए गए।
डॉ. अमित सिंघल ने बड़ी संख्या में आये मित्रों, रिश्तेदारों एवं सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और दिल्ली के नामचीन गणमान्य नागरिकों के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारा आमंत्रण स्वीकार कर अपनी उपस्थिति के माध्यम से हमें कृतार्थ किया है। जिसके लिए हम उनके तहे दिल से शुक्रगुजार हैं।