विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कह दिया है कि अब वे लोग सड़क का आंदोलन नहीं करेंगे बल्कि कोर्ट की लड़ाई ही लड़ेंगे। जब चार्ज शीट में बीजेपी के सांसद और कुश्ती फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दे गई है तो फिर क़ानूनी लड़ाई से भी तो कुछ हासिल नहीं होने वाला नहीं है।
दरअसल यह आंदोलन मैनेज तो उसी दिन हो गया था जब साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की थी। खत्म उस दिन हो गया था जब अनुराग ठाकुर के साथ हुई मीटिंग 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। ये पहलवान बाद में कितना भी आंदोलन करने की बात बोलते रहे हों पर आंदोलन तो खत्म हो चुका था। यही वजह थी कि बृजभूषण शरण सिंह का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था। या भी कहा जा सकता है कि अब ये पहलवान ट्रायल वाले मामले में बैकफुट पर आ चुके हैं। योगेश्वर दत्त ने तो इन पहलवानों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि क्या ट्रायल में छूट के लिए यह आंदोलन किया गया था ?