Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeअन्यGreno Authority : 43 वें दिन भी धरना जारी रहा, किसानों की...

Greno Authority : 43 वें दिन भी धरना जारी रहा, किसानों की बिना शर्त रिहाई व मांगों के लिए समर्थन का दायरा बढ़ा

ग्रेटर नोएडा । अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरने के आज 53 वें दिन समाजवादी पार्टी का भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल व कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल धरने के मध्य पहुंचा और किसानों को अपना समर्थन दिया। आज के धरने की अध्यक्षता संतराम भाटी ने व संचालन अजय पाल रामपुर ने किया। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहले जेल में बंद किसानों से मिलने जेल पहुंचा।


समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि सरकार की मंशा किसानों के मुद्दे हल करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करके धरने को समाप्त करने की ज्यादा है उन्होंने बताया कि जब हम किसानों से मिलने जेल गए तो पहले तो हमें किसानों से मिलने नहीं दिया गया परंतु जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जेल पर ही मिलने के लिए बैठ गया तब जेल प्रशासन ने हमारी किसानों से कई घंटे बाद मुलाकात कराई किसानों ने हमको बताया कि सुबह 8:00 बजे हमको रिहा कर दिया गया था परंतु 5 मिनट बाद ही दोबारा 151 के तहत अंदर बंद कर दिया गया अतुल प्रधान ने बताया कि सरकार किसानों के धरने पर बढ़ती हुई संख्या को देखकर घबराई हुई है और वह किसानों को किसी भी रूप में उलझा कर जेल के अंदर बंद रखना चाहती है जो बाहर लोग धरने को संचालित कर रहे हैं उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं और उनके घर पुलिस जाकर डराने और धमकाने का कार्य कर रही है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने 12 सदस्य प्रतिनिधि मंडल का गठन किया और हम लोगों को किसानों के मध्य बात करने के लिए भेजा हम लोगों ने जेल में मुलाकात करने के बाद धरने पर लोगों से बातचीत की और जिन लोगों को 6 जून की रात को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में चोट लगी थी उनसे भी मुलाकात की,अब हम अपनी रिपोर्ट बनाकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेंगे और हमें उम्मीद है कि वह बहुत ही जल्द किसानों के मध्य आने के लिए समय निर्धारित करेंगे।
कांग्रेस पार्टी से भी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में नेताओं ने आकर समर्थन की घोषणा की उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार गौतम बुद्ध नगर के अंदर ही नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर किसान और मजदूरों पर अत्याचार कर रही है कांग्रेस सरकार ने नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाकर किसानों के हित में कदम उठाया था परंतु भाजपा सरकार उसे लागू ही नहीं करना चाहते और जो लाभ किसानों को नई भूमि अधिग्रहण के तहत मिलना चाहिए उन लाभों से किसान वंचित है।
बृजलाल खाबरी ने बताया कि हम बहुत ही जल्द कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात कर किसानों के साथ हुए अन्याय से अवगत कराएंगे और बहुत ही जल्द इन तीनों को किसानों के मध्य लाने का कार्य करेंगे।
किसान सभा के जिला सचिव जल्दी नंबरदार ने बताया कि हम पिछले 53 दिन से बहुत ही शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं परंतु प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हमारी समस्याओं का निराकरण करने के लिए तैयार नहीं है जो हमारे साथी जेल के अंदर बंद है उन्हें भी अभी तक रिहा नहीं किया गया है शासन प्रशासन के लोगों को समझना चाहिए कि यह महापड़ाव बहुत ही लंबा हो गया है और लोगों में दिन पर दिन असंतोष व्यापक होता जा रहा है अगर आगे कोई भी अनहोनी घटना होती है तो की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
आज के धरने में मुख्य रूप से राजकुमार भाटी फकीर चंद नागर सुनील भाटी इंद्र प्रधान सुधीर भाटी सतीश यादव अजय चौधरी एडवोकेट रणवीर मास्टर हरेंद्र खारी सुरेंद्र यादव रंगी लाल भाटी सुशील प्रधान टीकल नागर मनोज मास्टर रोहित बसोया विकास गुर्जर निशांत भाटी मोहित नागर रिंकू प्रधान अजय चौधरी, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव राम सागर, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, किसान सभा केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी व मनोज सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments