क्या खाप पंचायतों की सहमति से की गई पहलवानों की सरकार से बात
बीजेपी सांसद और कुश्ती फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों की गृह मंत्री अमित से मीटिंग भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कराई है। क्या आज की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मीटिंग राकेश टिकैत ने कराई है। क्या बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तारी हो चुकी है। क्या 9 तारीख का अल्टीमेटम सरकार से बातचीत करने का था ?
अमित शाह के साथ हुई पहलवानों की मीटिंग के बात सबसे पहले राकेश टिकैत ने वीडियो जारी की। इस वीडियो में उन्होंने पहलवानों कीअमित शाह के साथ हुई पर कहा कि हम लोग भी तो सरकार से बातचीत करने की बात का कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने उस वीडियो में 9 जून का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। दरअसल कुरुक्षेत्र में यह निर्णय लिया गया था कि यदि 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती तो पहलवानों को साथ लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर जाएंगे। तो क्या बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो गई है ? नरेश टिकैत ने जो 5 दिन का समय पहलवानों को दिया था। क्या वह पूरा नहीं हुआ है ? क्या वे 5 दिन अमित शाह से बातचीत कराने के थे ? तो क्या सोनीपत मुंडलाना के पंचायत में बजरंग पुनिया ने इस लिए फैसला नहीं होने दिया क्योंकि राकेश टिकैत ऐसा चाहते थे।