Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यWrestlers Protests : पहलवानों के आरोपों के मामले में कल चार्जशीट दाखिल...

Wrestlers Protests : पहलवानों के आरोपों के मामले में कल चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, क्या बोले बृजभूषण सिंह?

Wrestlers Protests: भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है 


Wrestlers Protests : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार (15 जून) को चार्जशीट फाइल कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस अदालत में चार्जशीट दे सकती है। 

इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि चार्जशीट फाइल हो जाने दीजिए। मुझे मामले पर कुछ नहीं कहना क्योंकि कोर्ट में केस चल रहा है, फैसले का इंतजार करते हैं। 

दरअसल हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने बैठक की थी। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने बताया था कि दिल्ली पुलिस से केस पर 15 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments