Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यथाईलैंड में जलवा बिखेरेंगे दिल्ली के पैरा एथलीट विनय, 16वीं विश्व ड्रैगन...

थाईलैंड में जलवा बिखेरेंगे दिल्ली के पैरा एथलीट विनय, 16वीं विश्व ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन

यमुनापार में योग्य व प्रतिभावान खिलाड़ियों की नहीं है कमी, ऐसा ही एक उदाहरण भजनपुरा के रहने वाले पैरा एथलीट विनय कुमार कुश हैं, वह ड्रैगन बोट और निशानेबाजी में जीत चुके हैं कई पदक, सात से 14 अगस्त के बीच थाईलैंड के पटाया में 16वीं ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए काबिलियत के आधार पर ड्रैगन बोट इंडिया ने विनय का चयन किया है।

थाईलैंड में ड्रैगन बोट में जलवा बिखेरेंगे दिल्ली के पैरा एथलीट विनय।

नई दिल्ली । यमुनापार में योग्य व प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण भजनपुरा के रहने वाले पैरा एथलीट विनय कुमार कुश हैं। वह ड्रैगन बोट और निशानेबाजी में कई पदक जीत चुके हैं।

आगामी सात से 14 अगस्त के बीच थाईलैंड के पटाया में 16वीं ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए काबिलियत के आधार पर ड्रैगन बोट इंडिया ने विनय का चयन किया है। चयन पत्र आने के बाद से ही विनय ने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विनय ने बताया कि यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।

विनय(41) ने बताया कि वह अपनी पत्नी, दो बेटी व एक बेटे के साथ भजनपुरा में रहते हैं। वह एक निजी कंपनी कम वेतन पर काम करते हैं। उन्हें नौ महीने की उम्र में ही बाएं पैर में पोलियो हो गया था। लेकिन देश के लिए खेलने की भावना के चलते उन्होंने अक्षमता के बावजूद हार नहीं मानी।

उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत निशानेबाजी से शुरू की थी। जिसमें उन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण व दो रजत अपने नाम किए हैं। निशानेबाजी महंगा खेल होने की वजह से उन्होंने ड्रैगन बोट की ओर रुख किया। वह पिछले कुछ वर्षों से सोनिया विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स क्लब में कोच मंजीत शेखावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण करते हैं।

मंत्री व आयुक्त की मदद से सपनों को मिलेगी उड़ान

विनय ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए चयनित होने से जहां एक ओर खुशी थी। वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से थाईलैंड की यात्रा का खर्चा न उठा पाने की चिंता सता रही थी।

अपनी परेशानी के संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और राज्य दिव्यांग आयुक्त रंजन मुखर्जी से मुलाकात की। मंत्री और आयुक्त ने विनय की हवाई यात्रा के किराए की जरूरतों को समझते हुए आर्थिक सहायता का निश्चय किया। उन दोनों के आग्रह पर समाजसेवी एमएम पाल सिंह गोल्डी व गुरपाल सिंह ने विनय को एक लाख रुपये का चेक दिया।

विनय की अब तक की उपलब्धियां

वर्ष 2022 में बिहार में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में दो रजत पदक
वर्ष 2022 में मोदी नगर शूटिंग रेंज में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक
वर्ष 2021 में बागपत स्थित एकलव्य स्पोर्ट शूटिंग क्लब में शूटिंग टूर्नामेंट स्वर्ण पदक
वर्ष 2022 में शामली स्थित वन टारगेट शूटिंग अकादमी में शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments