Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट का नॉर्थ वेस्ट...

दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट का नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस ने किया पर्दाफाश

लूट की रकम और ज्वेलरी के साथ तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को घर में घुस कर हुई लूटपाट का नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम और ज्वेलरी भी बरामद की है।
लूटपाट मामले में नार्थ वेस्ट जिला पुलिस की गिरफ्त में आये तीन आरोपी मोहम्मद मानुम, हारून शेख और राहुल खान हैं। 30 से 35 साल के इन शातिर लुटेरों पर आरोप है कि इस गैंग ने 1 जुलाई की रात को मॉडल टाउन इलाके में एक घर में घुसकर चाकू की नोक पर दो लाख नगदी, ज्वेलरी लूटी और फरार हो गए। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन्हे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर इन्हे दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 23 हज़ार रुपये नगद और लूट के सामान के साथ ज्वेलरी भी बरामद की है।

दिल्ली नॉर्थ वेस्ट डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि 1 जुलाई को मॉडल टाउन -3 के निवासी राहुल हर्ज़ानी ने पुलिस पीसीआर को सूचना दी कि तड़के करीब 2 बजे दो लोग घर में दाखिल हुए, उनके हाथ में चाकू देख वे डर गए। ये दोनों घर में रखा दो लाख रूपया नगद और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। जिला पुलिस उपयुक्त ने इस सूचना पर मामला दर्ज़ किया और स्पेशल टीम का गठन कर इसकी जांच और लूटेरों की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर इनकी पहचान कर इन्हें दबोच लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने नगदी और ज्वेलरी के अलावा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकल, चाकू और औजार जैसे कटर हथोड़ा पेचकस आदि भी बरामद किये हैं।

जितेंद्र मीणा ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों मानुम और हारून पर नोएडा और गुरुर्ग्राम में पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज़ हैं। पकडे गए तीनों आरोपी मानुम शेख , हारून और राहुल खान भी आस पास के नहीं बल्कि संगम विहार के रहने वाले हैं। यानी इस घटना ने भी साफ़ कर दिया है की नार्थ वेस्ट जिला पुलिस कार्यालय के आस पास लगते थाना क्षेत्र चोरों, लूटेरों और स्नेचरों का पसंदीदा इलाका बन गया हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments