Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : अगस्त क्रांति जुलूस निकला

Delhi : अगस्त क्रांति जुलूस निकला


दिल्ली के सोशलिस्ट पिछले 70 सालों से 9 अगस्त के क्रांतिकारियों की याद में प्रभात फेरी, जुलूस निकालते रहे हैं। आज भी प्रातः महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर नमन करने के बाद साथियों ने पैदल नारे लगाते हुए ‘अगस्त के शहीदों को भूलो मत, भूलो मत, 42 के शहीदों को भूलो मत भूलो मत, ‘अंधेरे के तीन प्रकाश गांधी लोहिया जयप्रकाश’ महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद अरुणा लोहिया जयप्रकाश, नारा लगाते हुए आचार्य नरेंद्र देव की मूर्ति स्थल गुलाब वाटिका तक जुलूस निकाला मूर्ति स्थल पर आचार्य जी की आदमकद प्रतिमा पर विशेष रूप से तैयार की गई फूल माला उनके गले मैं पहनाई गई।

सभी साथियों ने आचार्य जी को श्रद्धा सुमन व्यक्त किए। तत्पश्चात फिरोज शाह कोटला के पीछे के मैदान में सभा करके आज के दिन का इतिहास उसका, महत्व तथा उससे प्रेरणा लेने का आव्हान वक्ताओं ने किया। सभा की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ सोशलिस्ट नेता प्रोफेसर राजकुमार जैन ने की। सभा में वरिष्ठ सोशलिस्ट इतिहासकार डॉक्टर भगवान सिंह, साझा मंच के संयोजक संजय कनौजिया, प्रोफेसर अरमान अंसारी, श्याम जी त्रिपाठी, राकेश कुमार सदस्य दिल्ली नगर निगम इत्यादि ने प्रकाश डाला।
अंत में सभा के संयोजक राकेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments