बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने AAP नेता संजय सिंह द्वारा बीजेपी के आरोपों को तथाकथित मनगढ़ंत काल्पनिक बताए जाने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अच्छा है संजय सिंह वकील नहीं हैं
Delhi News : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं। पूरा देश देख रहा है, ईमानदार सरकार है, इसी से घमंडिया परेशान है। अगर ईडी सीबीआई ईमानदार है तो घमंडिया दागदार है। AAP जो कि कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट बांटती थी, आज वो घबराई हुई है क्योंकि शराब घोटाले के किंगपिन है वो भी कही जेल की सलाखों के पीछे ना हो, भाटिया ने कहा किंगपिन मतलब अरविंद केजरीवाल।
‘घबराए हुए है अरविंद केजरीवाल’
गौरव भाटिया ने कहा कि AAP के नेता संजय सिंह ने कल एक प्रेस काफ्रेंस की थी। संजय सिंह की बातों को लेकर ऐसा लगा कि अरविंद केजरीवाल घबराए हुए कह रहे है। मुझे बचा लो संजय मुझे जेल नहीं जाना है, मनीष सिसोदिया जिन्हें कट्टर ईमानदार बताते थे वो कट्टर बेईमान निकले, 6 महीने में भी मनीष सिसोदिया की बेल नहीं हो पाई है।
भाटिया ने कहा कि एक प्रकरण सामने आया जिसमें कुछ लोग और एक ईडी के अधिकारी भी वो भूल गए कि उनकी जिम्मेदारी क्या है, एक आरोपी द्वारा रिश्वत दी जा रही थी। संजय सिंह ने जिसे तथाकथित मनगढंत काल्पनिक घोटाला बताया है।