Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : निर्माणाधीन बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल से गिरने से मजदूर की...

Delhi : निर्माणाधीन बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत

अगले महीने होने वाली बेटी की शादी के खर्चे के लिए निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था सालम 

 मजदूरों का आरोप – दो महीने से बिल्डिंग सील थी फिर भी पीछे से चल रहा था काम, सेफ्टी का नहीं था कोई इंतजाम

पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक सोमनाथ भारती ने 

विधायक ने चल रहे कंस्ट्रक्शन पर उठाये सवाल

विधायक के मुताबिक कंस्ट्रक्शन मे कई तरह की अनियंत्मताएं

दुर्घटना में मरे मजदूर को सरकार से भरपूर मदद दिलाने का किया वादा

बिहार के कटिहार स्थित गोविंदपुरा गांव के रहने वाला था मोहम्मद सालम

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। होनी भी क्या क्या दिखाती है। एक मजदूर दिल्ली के मालवीय नगर में बेटी की शादी के लिए मजदूरी कर रहा था। वह बेटी की शादी करने के लिए गांव जाने वाला था कि शादी के एक दिन पहले पांचवीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। मामले कोई लेकर जहां पुलिस मौके पर पहुंची वहीं स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे। सोमनाथ भारती ने कंस्ट्रक्शन साइट का मुआयना किया औऱ कहा कि बिल्डिंग बनाने में कई तरह की अनियमितता दिख रही हैं। पता चला है कि बिल्डर ने कोई सेफ्टी का इंतजाम नहीं किया था। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया औऱ सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिया। 

दरअसल मालवीय नगर इलाके में रविवार शाम एक बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का चल रहा था कि काम के दौरान पांचवी मंजिल से गिर कर 42 वर्षीय मोहम्मद सालम की मौत हो गई। जिस इमारत से गिरकर सालम की मौत हुई है उस इमारत को दो महीने पहले ही सील किया गया था। उसके बाद भी वहां निर्माण कार्य चल रहा था।  यह आरोप वहाँ काम कर रहे औऱ मजदूरों ने लगाया है। इस बाबत MCD औऱ पुलिस से बात करने की कोशिश की गई पर किसी ने कुछ नहीं बताया। पता चला है कि सालम की बेटी की अगले  महीने ही शादी होने वाली है। वह सोमवार को ही अपने बेटी की शादी के लिए अपने गांव बिहार कटिहार जाने वाले वाला थे, लेकिन गांव जाने से एक दिन पहले इमारत से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  वहाँ काम कर रहे औऱ मजदूरों के मुताबिक मोहम्मद सालम बिहार के कटिहार स्थित गोविंदपुरा गांव के रहने वाला था।  पिछले 20 सालों से वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता था । 

परिवार में पत्नी,चार बेटी और एक बेटा है। यह लोग गांव में रहते हैं। सालम खिड़की गांव में रहता था । उसकी बड़ी बेटी की 12 अगस्त को शादी होने वाली है और सोमवार को अपनी बेटी के शादी के लिए अपने गांव जाने वाला था। रविवार शाम वह मालवीय नगर स्थित एक इमारत पर काम कर रहा था। 

बिल्डर पांचवी मंजिल पर उसे प्लास्टर करने को कहा था। वह प्लास्टर कर रहा था तभी जिस छज्जे पर वह खड़ा था वह टूट गया। सालम सीधे पांचवीं मंजिल से नीचे गिर पड़ा जहां पर गिरा वहां पर ईट पड़ा हुआ था।  सिर सीधे ईट पर पड़ा और सालम की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही उनके परिनजों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। 

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे वाली जगह का मुआयना किया औऱ वहां काम कर रहे   मजदूरों से बात कर दुर्घटना की जानकारी ली। उन्होंने माना की इस कंस्ट्रक्शन साइट पर कई अनियमितताएं नजर आ रही हैं। उन्होंने वहीं से MCD अधिकारियों को फोन लगाकर बात की औऱ उस दुर्घटना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि MCD अधिकारियों को कल बुलाया है औऱ उनसे इस कंस्ट्रक्शन साइट का पेपर मांगा गया है। अगर इसमें किसी की लापरवाही होगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मजदूरों को कहा कि दुर्घटना में मरे मजदूर के परिवार को दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से दोबारा दिल्ली में हादसे ना हो इसके लिए भी कदम उठाये जायेंगे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments