Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeअन्यIndependence Day : स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित 

Independence Day : स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित 

पीएम मोदी ने मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद 

निगम पार्षद योगेश वर्मा ने सम्मानित किये चार शहीद परिवार 

कार्यक्रम में योगेश वर्मा के साथ ही पूर्व विधायक डॉ. महेंद्र नागपाल, क्षेत्रीय आर.डब्ल्यू.ए. के पदाधिकारी थे मौजूद 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ के आह्वान के तहत स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन परिजनों को सम्मानित किया गया। वार्ड संख्या – 64, में क्षेत्रीय निगम पार्षद योगेश वर्मा ने पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उनके क्षेत्र के 04 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाकर शहीदों को याद किया गया था। 

इस अवसर पर योगेश वर्मा वर्मा ने कहा कि भारत के सच्चे वीरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके आह्वान पर पूरे देश में वीरों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्कों में वृक्षारोपण भी किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों को पौधरोपण की शपथ दिलाई गई। 


कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों ने कहा कि आज तक हम गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे। प्रधानमंत्री जी ने हमें याद कर सम्मानित करने का जो काम किया है, उसके लिए वे तहे दिल से उनके शुक्रगुजार हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद योगेश वर्मा के अतिरिक्त क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. महेंद्र नागपाल, क्षेत्रीय आर.डब्ल्यू.ए. के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments