स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, चेयरमैन डॉक्टर जी एस मथारू और वाइस चेयरमैन डॉ. शालू माथारू ने किया ध्वजारोहण
चेयरमैन अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स का आयोजन
नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रूडेंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल आजादी के अमृत महोत्सव को आन बान और शान के साथ मना रहा है। द्वारका सेक्टर 22 स्थित प्रूडेंस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ साथ ही चेयरमैन अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स का आयोजन भी किया गया। जहां एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए तो वही एकेडमिक्स मैं टॉप परफॉर्म करने वाले बच्चों को चेयरमैन्स अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने बच्चों के बीच जहां झंडा लहराया वहीं बैलून भी उड़ाए।
कार्यक्रम में प्रूडेंस के चेयरमैन डॉक्टर जी एस मथारू और वाइस चेयरमैन डॉ. शालू माथारू भी पहुंची थीं। स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने पौधा भेंटकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर जीएस माथारू वाइस चेयरमैन डॉक्टर शालू माथारू ने ध्वजारोहण झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी। विद्यालय के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने तिरंगा बैलून को उड़ा कर आकाश में आजाद किया। यह संदेश दिया कि भारत के स्वतंत्रता के 75 साल से अधिक हो गए हैं और यह देश अब अपनी नई कीर्तिमान के लिए नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है।
स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में पहुंचे थे। आजादी के इस लड़ाई में जिनका भी योगदान था। उनके लिए ये सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।
हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति की भावनाओं को यह बच्चे चरितार्थ कर रहे थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद अब बारी थी चेयरमैन अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स की। कार्यक्रम का शुभारंभ भी दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे पर बच्चों ने जीवंत प्रस्तुति दी तो अभिभावक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
अवार्ड सेरेमनी में स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य रितेश शर्मा ने दिया। उन्होंने इस अवार्ड सेरेमनी के लिए क्राइटेरिया की जानकारी दी। प्रिंसिपल ने बताया चेयरमैन अवार्ड विभिन्न कैटिगरीज में दिए जाते हैं, जिसमें विभिन्न संकायों के स्कूल टॉपर, सब्जेक्ट टॉपर, मेंटेनिंग 100 परसेंट अटेंडेंस टॉप स्कोरर, परफेक्ट हंड्रेड शामिल हैं। इसके अलावा ग्रेड 4th टू 9th के लिए ओवरआल एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया। चेयरमैन डॉक्टर जी एस मथारू और वाइस चेयरमैन डॉ शालू मथारू ने अवार्ड दिए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Chairmens एक्सीलेंस अवॉर्ड सेरेमनी को प्रूडेंस ग्रुप ऑफ़ स्कुलस के चेयरमेन डॉक्टर जीएस माथारू ने संबोधित किया और कहा कि अभिभावक बच्चों पर अपनी पसंद ना थोपे। उन्होंने आगे कहा कि बिना चाहे बच्चे कोटा फैक्ट्री पहुंच जाते हैं। और वहां जाकर डिप्रेशन में चले जाते हैं, इसलिए मैं सेमिनार करूंगा। बच्चे ठीक से पढ़ाई करें इसके लिए स्कूल जिम्मेदार है कभी भी नंबर को लेकर बच्चे डिप्रेशन में ना आएं। आज एक्सीलेंस अवार्ड कोई जीत रहा है तो कल कोई और जीतेगा. लेकिन लक्ष्य यह रहना चाहिए कि बच्चे जीवन में सफल हो।
देखने की बात यह है कि प्रूडेंस के बच्चे ना सिर्फ एकेडमिक्स में अच्छा कर रहे हैं बल्कि विभिन्न कॉम्पिटेटिव एग्जाम में भी इनका दबदबा है। ओलंपियाड स्पोर्ट्स कल्चरल एक्टिविटी। पेंटिंग के साथ-साथ फोक सोंग में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी 2022-23 में ऐसे ही ऊर्जावान बच्चों को चेयरमैन के हाथों सम्मानित किया गया, वही राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अपने बच्चों को एकेडमिक्स में बेहतर प्रदर्शन करता देख अभिभावक बेहद खुश दिखाई दिए। आपको बता दें कि कॉमर्स स्ट्रीम में स्कूल टॉपर चिराग सिंह रहे तो वही साइंस में कीरत सिंह ने स्कूल टॉप किया। Humanities में उत्कर्ष अभिनव नें सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर स्कूल टॉपर का खिताब जीता। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन ने भी इन बच्चों को शुभकामनाएं दी और बेहतर कर्रिएर के लिए प्रोत्साहित किया।