Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यMission Pay : अब आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के 11 लाख...

Mission Pay : अब आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के 11 लाख निवेशकों के लिए 8000 करोड़ के रिफंड पोर्टल की तैयारी ?

सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शुरू की सहारा के बाद आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के पोर्टल को लांच कराने की कवायद 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। यह आंदोलनों का असर है या फिर बीजेपी को लोकसभा चुनाव हारने का अंदेशा कि 10 करोड़ सहारा निवेशकों के लिए 5000 करोड़ का रिफंड पोर्टल खुलने के बाद अब आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के 11 लाख निवेशकों के लिए 8000 करोड़ का पोर्टल लांच होने की बात सामने आ रही है। 

जानकारी मिल रही है कि सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के 11 लाख निवेशकों के लिए 8000 करोड़ के पोर्टल की प्रक्रिया शुरू का दी है। दरअसल आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के दो निदेशक मुकेश मोदी और राहुल मोदी जेल में बंद हैं और एक निदेशक की जेल में ही मौत हो गई है। देखने की बात यह है कि आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के लांचिंग के अवसर पर खुद पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे थे। दरअसल आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक आरएसएस पृष्ठभूमि से हैं। इतना ही नहीं कि इसके अधिकतर निवेशक भी आरएसएस पृष्ठभूमि से हैं। आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के अधिकतर निवेशक रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिटायर्ड होते ही उनके पैसे सोसायटी में जमा करा लिए गए थे। 

दरअसल मदन लाल आज़ाद की अगुआई में चल रहे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने सभी ठगी कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसमें आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी भी है।  मदन लाल आज़ाद जहां दो भारत यात्रा पर निकल चुके हैं वहीं हाल ही में उनके आह्वान पर दिल्ली जंतर मंतर पर निवेशकों की बड़ी रैली आयोजित की गई। दरअसल आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के अधिकतर निवेशक राजस्थान से हैं। राजस्थान में जल्द ही विधान सभा चुनाव हैं। ऐसे में बीजेपी को बड़े स्तर पर अपना वोटबैंक खिसकने का अंदेशा सता रहा है। देशभर में सहारा के साथ ही दूसरी ठगी कंपनियों के 42 करोड़ निवेशक हैं। ऐसे में यदि इन निवेशकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments