ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन सांसदों को सौंपा
दिल्ली दर्पण टीवी
ब्यूरो नई दिल्ली। सहारा निवेशकों की लड़ाई लड़ रहे ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने सहारा रिफंड पोर्टल की खामियों को बताते हुए गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन एनडीए के सांसदों को दिया है। यह ज्ञापन सहारा ग्रुप की चारों सोसाइटियों के निवेशकों के सम्पूर्ण भुगतान के संबंध में दिया गया है।
यह ज्ञापन ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविशंकर प्रसाद, सतीश चंद्र दुबे और चिराग पासवान के साथ ही कई सांसदों को सौंपा है।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि देश भर के सहारा के पीड़ित निवेशकों का सम्पूर्ण भुगतान सहारा प्रबंधन तंत्र की हठधर्मिता के कारण डूबने के कगार पर है। सहारा निवेशक अपने भुगतान के संबंध में संयुक्त ऑल इंडिया जनआंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले देशभर में आंदोलन कर अपने पैसे की मांग कर रहे हैं।
देशभर के कई हिस्सों में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए आपने 15.04.2023 को देश भर के सहारा भुगतान के लिए सराहनीय निर्णय लेते हुए एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि देश के सहारा पीड़ितों का संम्पूर्ण भुगतान किया जाएगा। आपकी इस घोषणा से देशभर के निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई। देश के सहारा पीडित निवेशक जिसकी संख्या 10 करोड़ से अधिक है, भारत सरकार के जय-जयकार के नारे लगने लगे।
इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आपके पोर्टल लांच करते ही देश भर के निवेशकों की खुशी पल भर में चकना चूर हो गई। सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरकर आंदोलन होने लगे।
सरकार के निर्णय का बहिष्कार करते हुए 31 जुलाई को लाखों निवेशकों ने जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। सरकार विरोधी नारे लगने लगे। जिससे आपके द्वारा महत्वाकांक्षी निर्णय पर मानो ग्रहण लग गया।
इन निवेशकों ने इस ज्ञापन में पोर्टल में तमाम कमियों की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट कराने के लिए संबंधित पत्र प्रेषित है, जिसका सुधार करना नितांत आवश्यक है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 10 हजार भुगतान राशि पर 10 हजार राशि के ही बांड(सर्टिफिकेट) लिए जाएँ न कि सम्पूर्ण बांड(सर्टिफिकेट), शेष बांड (सर्टिफिकेट) के लिए 86 हजार करोड़ मय ब्याज सूद समेत सहारा के संपत्तियों को नीलाम कर अविलंब भुगतान कराया जाए। संलग्न पत्र का गहनता से अवलोकन कर निवेशकों का सम्पूर्ण भुगतान कराया जाए।
सहारा इंडिया कंपनी द्वारा संचालित सोसाइटियों के अंतर्गत वैसे सदस्य (जमाकर्ता) जिनकी मृत्यु हो चुकी है, सदस्य(जमाकर्ता) के नामिक व्यक्ति अपने नाम से कैसे पोर्टल पर आवेदन करेंगे ? आवेदन करने के लिए पोर्टल पर कोई कालम नहीं है। कंपनी के सोसायटियों के स्कीम के माध्यम से लगाये गए पैसे का पोर्टल पर विवरण स्पष्ट नहीं है।
कंपनी द्वारा संचालित सोसाइटियों के अंतर्गत वैसे सदस्य जिनका मूल सर्टिफिकेट या तो खो गया है या तो संबंधित सहारा के ब्रांचों पर मैनेजरों द्वारा रखवा लिया गया है। कैसे आवेदन करेंगे ? आवेदन करने के लिए पोर्टल पर कोई दिशा निर्देश नहीं हैं।
वैसे सम्मानित सदस्य (निवेशक) जिनके आधार कार्ड पर वर्णित नाम पिता का नाम,पता में भिन्नता है, वे अपना आवेदन कैसे करेंगे। आवेदन करने के लिए पोर्टल पर कोई दिशानिर्देश जारी नहीं है।
इस ज्ञापन में प्रश्न किया गया है कि सहारा इंडिया ग्रुप ऑफ सोसाइटियों द्वारा संचालित वैसे सदस्य (निवेशक) जिनका सर्टिफिकेट मूल प्रमाण पत्र पर जमाराशि अकाउंट नंबर/रसीद संख्या अंकित नहीं है, वो पोर्टल पर वर्णित कालम कैसे भरेंगे ? सहारा इंडिया कंपनीज सोसाइटी के अंतर्गत यूनिवर्सल सोसाइटी लिमिटिड द्वारा जारी समस्त सर्टिफिकेट (मूल प्रमाण पत्र) सदस्य (निवेशक) की पूर्व की मूल जमाराशि ही अंकित है, जबकि सोसाइटी में सहारा इंडिया कंपनी द्वारा पूर्ण संचालित अन्य कंपनी के खाता धारी द्वारा जमा किये गये जमा राशि को परिवर्तित किया गया था औऱ उस योजना में जमा धनराशि पर अर्जित ब्याज को सहारियन मल्टीपर्पज लिमिटिड जारी सर्टिफिकेट मूल प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति पर मूल धन पर 1 JOINING POINT की वैल्यू 100 अंकित है। सदस्य (निवेशक) पोर्टल पर वर्णित जमा धनराशि क्या अंकित करे ? मूल जमा धनराशि + JOINING POINT या केवल प्रथम प्रमाण पत्र पर जमा राशि ही स्पष्ट करे।
ज्ञापन में कहा गया है कि सहारा इंडिया संचालित सोसायटियों के अंतर्गत सहारा क्रेडिट सोसाइटी एवं हमारा क्रेडिट सोसाइटी द्वारा संचालित मासिक योजना के अंतर्गत सदस्यों (निवेशकों) विगत कई वर्षों का बकाया मासिक ब्याज नहीं मिला है वैसे सदस्य (निवेशक) अपना बकाया मासिक धनराशि ब्याज आहरण धनराशि कैसे पोर्टल पर आवेदन करें ? पोर्टल पर वर्णित नहीं है।
सहारा रिफंड पोर्टल पर दावे किए गए सदस्यों (निवेशकों) को मूल धनराशि के साथ ब्याज धनराशि मिलेगी या नहीं पोर्टल पर वर्णित नहीं है। सहारा इंडिया सोसायटियों के ऐसे निवेशक या सदस्य जिनका परिपक्वता विगत कई वर्ष पहले पूर्ण हो चुकी है लेकिन उनको परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं किया गया है। सहारा का प्रबंधन के प्रबंध कार्यकर्ता सुब्रत राय द्वारा कई पत्र एवं समाचार पत्र में विज्ञापन के द्वारा कहा गया था कि खाता की परिपकवता की पूर्ण भुगतान पूर्ण नहीं होने की स्थिति में विलंभित अवधि का ब्याज भी देय होगा। इसका पोर्टल में कहीं कोई जिक्र नहीं है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इन सभी बिंदुओं के बाद भी सहारा इंडिया में तमाम योजनाओं में जैसे:- सहारा क्यू शॉप, सहारा कमर्शियल, सहारा रियल एस्टेट, सहारा हाउसिंग, सहारा गोल्ड, हेल्थोरियम एवं अन्य योजनाओं के निवेशक अपने पैसे का भुगतान कैसे प्राप्त करें ? इसका पोर्टल पर कोई जिक्र नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि तमाम विसंगतियों को दृष्टिगत रखते हुए पोर्टल में क्रमवार सुधार कर सहारा पीड़ित निवेशकों के संपूर्ण भुगतान कराने की कृपा की जाए।