Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeअन्यDelhi के भोगल से 25 करोड़ की चोरी के 2 आरोपी दुर्ग...

Delhi के भोगल से 25 करोड़ की चोरी के 2 आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार, गहने और कैश बरामद   

Delhi News: ​दिल्ली (Delhi) के भोगल (Bhoagal) इलाके के एक ज्वेलरी दुकान (Jwelery showroom ) से कुछ दिनों पहले 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी (Jwelery theft) ने राजधानी की पुलिस को हिलाकर रख दिया था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हा​थ लगी है। इस मामले में बिलासपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमे से एक आरोपी का नाम लोकेश तो दूसरे का नाम शिवा है. फिलहाल दोनों से पुलिस की विशेष टीम की पूछताछ जारी है। 

एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक आरोपी के पास से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं। बता दें कि चोरों ने दीवार तोड़कर 25 करोड़ रुपये के गहने चुराए थे. पुलिस ने चोरों के पास से ज्यादातर गहने और कैश रिकवर कर लिए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments